googleNewsNext

ट्विटर खरीदने के बाद एलन मस्क को अब गडकरी ने दिया ये ऑफर

By योगेश सोमकुंवर | Updated: April 27, 2022 14:22 IST2022-04-27T14:22:07+5:302022-04-27T14:22:23+5:30

 

Nitin Gadkari on Tesla । केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक बार फिर एलन मस्क को भारत में निवेश करने का ऑफर किया है. गडकरी ने कहा कि भारत में हमारे पास सभी तरह का टैलेंट और टेक्नोलॉजी है. गडकरी ने कहा कि एलन मस्क का भारत में स्वागत है और हम उनसे रिक्वेस्ट करते हैं कि वे भारत में निर्माण करें.

टॅग्स :नितिन गडकरीएलन मस्कnitin gadkariElon Musk