googleNewsNext

Nisarga Cyclone: Mumbai में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश, फोन चार्ज रखें, बत्ती और गैस करें ऑफ

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: June 3, 2020 18:59 IST2020-06-03T18:59:55+5:302020-06-03T18:59:55+5:30

चक्रवात तूफान ‘निसर्ग’ महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के अलीबाग में दस्तक दे चुका है। सुबह से ही अलीबाग में तेज हवाएं और बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं। तूफान के खतरे को देखते हुए तटीय इलाकों से लोगों को निकाला जा चुका है। ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया , उड़ानें रद्द की गई , मछुआरों को समुद्र में ना जाने का आदेश दिया गया और राहत कर्मी तैनात किए गए हैं। बीएमसी का कहना है कि अपने अपने फोन चार्ज रखें और गैस और घर की बत्ती बंद कर दें। • मुंबई के अलीबाग में दोपहर एक बजे के बाद तूफान निसर्ग का लैंडफॉल शुरू हुआ। • सुबह से ही मुंबई में तेज बारिश और हवाएं चलना शुरू हो गई हैं। • गेटवे ऑफ इंडिया के पास हवाएं इतनी तेज़ हैं कि पुलिस की बैरिकेडिंग भी वहां गिर गई। 129 साल बाद मुंबई में ऐसा तूफान.

टॅग्स :चक्रवाती तूफान निसर्गचक्रवाती तूफानचक्रवाती तूफान अम्फानCyclone NisargaCycloneCyclone Amphan