Nirbhaya Case: निर्भया के गुनहगारों को कैसे दी जाएगी फांसी, जानें पूरा प्रॉसेस
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 19, 2020 22:37 IST2020-03-19T22:37:42+5:302020-03-19T22:37:42+5:30
फांसी के लिए कई डेथ वारंट जारी हुए, दोषियों की कोर्ट में तमाम पैतरेबाजियों के बाद निर्भया के गुनहगारों को तड़के फांसी दे दी जाएगी. तो आइए जानते हैं फांसी से पहले क्या होगा दोषियों के साथ और उन्हें क्या खिलाया जाएगा. निर्भया के चार आरोपी राम सिंह, मुकेश, विनय शर्मा और पवन गुप्ता को 20 मार्च की सुबह साढ़े पांच बजे फांसी होनी है. इससे पहले पवन पटियाला में दो, आगरा, इलाहाबाद और मेरठ में एक-एक ऐसे पांच लोगों को फांसी दे चुके हैं. जल्लाद को फांसी वाले दिन से तीन दिन पहले 17 मार्च को जेल में मौजूद रहने के लिए कहा गया था था. जल्लाद के आने के बाद डमी को फांसी देकर अभ्यास किया गया था.

















