googleNewsNext

RAW Chief से मिलकर नेपाल के प्रधानमंत्री KP Oli ने ट्वीट किया पुराना नक्शा, Dussehra की बधाई भी दी!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 25, 2020 17:20 IST2020-10-25T17:20:44+5:302020-10-25T17:20:44+5:30

चीन के इशारे पर नाच रहे नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के सुर भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के चीफ से मुलाकात के बाद बदले हुए नजर आ रहे हैं. ओली ने दशहरे की बधाई देने वाला ट्वीट किया और इसमें उन्होंने नेपाल का पुराना नक्शा ही इस्तेमाल किया है. नेपाल और भारत के बीच ताजा विवाद की जड़ नेपाल का नया नक्शा है, जिसमें नेपाल ने कई भारतीय इलाकों पर दावा किया है. माना जा रहा है कि अब तक भारत-नेपाल सीमा विवाद पर सख्त रवैया अपनाए केपी शर्मा ओली के रुख में रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के प्रमुख सामंत कुमार गोयल से मुलाकात के बाद बदलाव आया है. इससे पूर्व गोयल ने बुधवार रात को अकेले में ओली से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की थी. भारतीय सेना प्रमुख जनरल नरवणे भी अगले महीने नेपाल की यात्रा पर जा रहे हैं.

टॅग्स :केपी ओलीनेपालKP Olinepal