सीएम योगी करेंगे 100 साल पहले चोरी हुई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति पुनर्स्थापित
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 11, 2021 14:32 IST2021-11-11T14:31:41+5:302021-11-11T14:32:20+5:30
100 साल पहले चोरी हुई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति की पुनर्स्थापना ।CM Yogi। Kashi Vishwanath। Varanasi। भारत से लगभग सौ साल पहले चोरी हुई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति को वापस देश लाया गया है. इस मूर्ति को यूपी सरकार को सौंपा दिया गया है. इसे 15 नवंबर को काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थापित किया जाएगा. इस प्रतिमा में मां अन्नपूर्णा के एक हाथ में खीर की कटोरी और एक चम्मच को देखा जा सकता है.

















