googleNewsNext

‘हमारी किताबों में हिंदू राजाओं की कहानी नहीं’

By योगेश सोमकुंवर | Updated: June 1, 2022 18:56 IST2022-06-01T18:55:26+5:302022-06-01T18:56:01+5:30

अपनी आने वाली फिल्म सम्राट पृथ्वीराज के प्रमोशन में जु़टे अक्षय कुमार ने कहा कि हमारी इतिहास की किताबों में भारत के राजाओं के बारे में कम लिखा गया है. मैं शिक्षा मंत्री से इस मामले को देखने के लिए अपील करना चाहता हूं कि क्या हम इसे बैलेंस कर सकते हैं. हमें मुगलों के बारे में जानना चाहिए, लेकिन हमारे राजाओं के बारे में भी जानना चाहिए. देखें पूरा इंटरव्यू.

टॅग्स :अक्षय कुमारपृथ्वीराजहिन्दी सिनेमा समाचारAkshay KumarPrithviraj Moviebollywood news