Kumbh Mela 2019 : आख़िर क्यों करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है कुंभ ?
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 15, 2019 16:43 IST2019-01-15T16:43:39+5:302019-01-15T16:43:39+5:30
कुंभ मेले में लाखों की संख्या में आने वाले नागा साधु इस मेले के आकर्षण का केंद्र होते हैं। यहां आने वाले हर शख्स की निगाहें इन्हीं पर होती हैं। इनका अद्भुत रूप और इन्हें मिली हुई ईश्वरीय शक्ति, इन्हें इस मेले में सबसे महत्वपूर्ण पायदान पर बिठाती है। लोग इनके पास आते हैं, आशीर्वाद लेते हैं और जाते समय दक्षीणा देकर जाते हैं।

















