Kozhikode में हुआ विमान हादसा, Air India का प्लेन दो हिस्सों में टूटा
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: August 8, 2020 12:42 IST2020-08-08T12:42:25+5:302020-08-08T12:42:25+5:30
केरल विमान हादसे में रेसक्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है. दो पायलट समेत 18 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है वहीं 170 लोगों को बचा लिया गया है. एयर इंडिया विमान (IX-1344) में 190 लोग सवार थे, जिसमें 174 वयस्क यात्री, 10 बच्चे, 04 केबिन क्रू और 2 पायलट थे. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी केरल के लिए रवाना हो गए हैं.

















