googleNewsNext

Ladakh Border पर पीछे हटीं India और China की सेनाएं, 6 June को होनी है बातचीत

By आदित्य द्विवेदी | Updated: June 4, 2020 09:56 IST2020-06-04T09:56:05+5:302020-06-04T09:56:05+5:30

लद्दाख सीमा पर गलवान घाटी में चीन की सेना के दो किलोमीटर पीछ हटने के बाद भारतीय सेना भी पीछे हट गई है. हालांकि यह खबर सूत्रों के हवाले से है, जिसकी सेना ने पुष्टि नहीं की है. बता दें कि बीते एक माह से इस क्षेत्र में दोनों देश की सेनाओं के बीच तनाव व्याप्त है. भारी सजो-सामान के साथ डटी दोनों सेनाएं फिलहाल युद्धाभ्यास कर रही हैं. सूत्रों के अनुसार पैंगोंग त्सो झील के फिंगर 4 इलाके में गलवान घाटी में बुधवार 3 जून को दोनों सेनाओं ने अपनी मोर्चाबंदी को पीछे ले जाने की सहमति जताई. प्राप्त खबर के मुताबिक, चीनी सेना के क्षेत्र से दो किलोमीटर पीछे चले जाने के बाद भारतीय सेना भी अपने इलाके में एक किलोमीटर पीछे आई है. बीते एक माह से गलवान घाटी क्षेत्र में करीब 5000 चीनी सैनिक तोपखानों और टैंकों के साथ डटे हुए हैं. पूरी गलवान घाटी पर कब्जा घोषित करते हुए यह मोर्चाबंदी की गई थी.

टॅग्स :लद्दाख़इंडियाचीनभारतीय सेनाLadakhIndiaChinaIndian army