googleNewsNext

Nisarga Cyclone: निसर्ग से Maharashtra में 3 लोगों की मौत | CM Uddhav Thackrey ने जनता से की ये अपील

By आदित्य द्विवेदी | Published: June 4, 2020 08:47 AM2020-06-04T08:47:55+5:302020-06-04T08:47:55+5:30

मुंबई समेत महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर तबाही मचाने के बाद चक्रवाती तूफान 'निसर्ग' कमजोर पड़ गया है और अपना रुख बदल लिया है. तूफान के अलीबाग तट पर टकराने के बाद 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं, जिससे कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए और कई मकान ध्वस्त हो गए. कई मकानों के ऊपर के पानी की टंकियां उड़ गईं. इस चक्रवाती तूफान में तीन लोगों के मौत की खबर है और लगभग इतने ही घायल हो गए हैं। सरकार और प्रशासन द्वारा पहले से अलर्ट जारी किए जाने तथा तटीय इलाकों को खाली करा लिए जाने से नुकसान को कम किया जा सका.

टॅग्स :चक्रवाती तूफान निसर्गमहाराष्ट्रCyclone NisargaMaharashtra