Hindu Mahasabha threatens CM । Hindu Mahasabha की धमकी, ‘Gandhi को नहीं बख्शा, आप कौन’ ।CM Bommai
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 20, 2021 19:13 IST2021-09-20T19:13:35+5:302021-09-20T19:13:52+5:30
Karnataka में Hindu Mahasabha से जुड़े एक व्यक्ति को Mangaluru Police ने राज्य के मुख्यमंत्री Basavaraj Bommai को 'धमकी देने' के आरोप में गिरफ्तार किया है. Mysuru में एक मंदिर को ढहाने से संबंधित आदेश से नाराज Hindu Mahasabha के नेताओं ने यह विवादित बयान दिया है. वायरल हो रहे एक वीडियो में अखिल भारत हिंदू महासभा के कुछ सदस्य भाजपा को 'चेतावनी' देते नजर आ रहे हैं और कह रहे कि 'हिंदुओं की संस्कृति और परंपरा के खिलाफ जाने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, इन लोगों को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि 'Gandhi भी मारे गए क्योंकि उन्होंने हिंदुओं को आहत किया था.

















