गुजरात के बनासकांठा में एक शख्स की मौत हुए दो महीने हो गए, फिर उसे कोरोना वैक्सीन लगा दी!
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 19, 2021 18:39 IST2021-07-19T18:38:23+5:302021-07-19T18:39:04+5:30
गुजरात के बनासकांठा जिले में रहने वाले वर्सीभाई परमार के मोबाइल पर आया एक बधाई संदेश उनके जले पर नमक छिड़कने से कम ना था. इसी साल 23 अप्रैल को उनके पिता 70 वर्षीय हरिजी लक्ष्मण परमार की कोरोना से मौत हो गई थी.

















