Goa Zilla Panchayat Chunav Result 2020: BJP ने 49 में से 32 सीटें जीतीं तो कांग्रेस को मिली 4 सीटें
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 15, 2020 09:46 IST2020-12-15T09:46:11+5:302020-12-15T09:46:56+5:30
गोवा में हुए जिला पंचायत चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। राजस्थान, तेलंगाना और असम के बाद भाजपा ने गोवा जिला पंचायत चुनाव जीत लिया है। सूबे में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने इस चुनाव में 49 में से 32 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि विपक्षी दल कांग्रेस के खाते में महज चार सीटें आई हैं। इसके अलावा महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी यानी एमजीपी के हिस्से में तीन सीटें आईं जबकि एनसीपी और आम आदमी पार्टी (आप) को एक-एक सीट से संतोष करना पड़ा। राज्य में 48 जिला पंचायत क्षेत्रों में 50 सीटें हैं लेकिन एक सीट पर उम्मीदवार की मौत हो जाने के कारण चुनाव नहीं हुआ था। इन सीटों के लिए 12 दिसंबर को मतदान हुआ था।

















