देश को मिला पहला इंजीनियर सेना प्रमुख,नए CDS का भी जल्द एलान
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 19, 2022 18:14 IST2022-04-19T18:13:28+5:302022-04-19T18:14:04+5:30
Indian Army । भारतीय सेना के नए सिपहसालार के नाम का एलान हो गया है. ले. जन. मनोज पांडे भारतीय थल सेना के नए प्रमुख नियुक्त किए गए है. ले. जन. मनोज पांडे 13 लाख की सेना में इस शीर्ष पद पर पहुंचने वाले, कोर ऑफ इंजीनियर्स के पहले अधिकारी बन गए हैं.

















