googleNewsNext

वीडियोः फर्रुखाबाद के बंधक कांड की पूरी कहानी, जानिए कब क्या हुआ?

By आदित्य द्विवेदी | Updated: January 31, 2020 14:36 IST2020-01-31T14:36:49+5:302020-01-31T14:36:49+5:30

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के कठरिया गांव में बंधक संकट खत्म हो गया है। पुलिस ने देर रात आरोपी सुभाष बाथम को मार गिराया और बंधक बनाए गए सभी 23 मासूमों को छुड़ा लिया है। ऑपरेशन खत्म करने के बाद पुलिस ने पूरा घटनाक्रम बताया जिसे सुनकर आप भी दांतों तले उंगली दबा लेंगे। सुभाष बाथम ने बिल्कुल फिल्मी अंदाज में इस घटना को प्लान किया था जिससे 11 घंटे तक पुलिस और ग्रामीणों की जान सांसत में पड़ी रही। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यूपी सीएम और राज्य पुलिस को बधाई दी है। इस घटना पर योगी सीएम योगी ने कहा कि हमारी पुलिस ने जिस साहस और रणनीति से 23 बच्चों को सकुशल एक अपराधी की गिरफ्त से मुक्त कराया है, वह सराहनीय है।

टॅग्स :फर्रुखाबादउत्तर प्रदेशयोगी आदित्यनाथFarrukhabadup policeYogi Adityanath