googleNewsNext

Farmers Protest: सरकार और किसान संगठनों के बीच 7वें दौरे की बैठक आज, जानें क्या है अन्नदाताओं की मांग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 30, 2020 09:30 IST2020-12-30T09:29:24+5:302020-12-30T09:30:01+5:30

राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से सटे सीमाओं पर किसान आंदोलन का आज यानी 30 दिसंबर को 35वां दिन है। किसानों की मांग है कि केंद्र की मोदी सरकार के तीन नये कृषि कानून को जल्द से जल्द रद्द करें, लेकिन सरकार और किसान संगठनों के बीच कई दौरे की बातचीत के बावजूद अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है। यही वजह है कि इस भीषण ठंड में खासकर पंजाब और हरियाणा के हजारों की तादाद में किसान दिल्ली के कई बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन कर करे हैं। इस बीच बुधवार को किसान संगठनों और सरकार के बीच फिर बैठक होने वाली है। हालांकि इससे पहले भी 6 दौरे की बैठक हो चुकी है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर क्या आज होने वाली बैठक में सरकार और किसान संगठनों के बीच सहमति बन पाएगी?

टॅग्स :किसान आंदोलननरेंद्र मोदीपंजाबfarmers protestNarendra ModiPunjab