googleNewsNext

निज़ामुद्दीन मरकज़ के लोगों और दिल्ली पुलिस के बीच 23 मार्च को क्या बात हुई थी, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 1, 2020 00:31 IST2020-04-01T00:31:42+5:302020-04-01T00:31:42+5:30

 

तबलीगी जमात की अगुवाई करने वाले मौलाना साद और अन्य के खिलाफ एपिडेमिक डीजीज़ एक्ट 1897 के तहत सरकारी आदेश की अवहेलना का मामला दर्ज कर लिया गया है. #COVID19 #CoronaVirusUpdates #NizamuddinMarkaz #TableegiJamat

इस कार्यक्रम में 13-15 मार्च के बीच 1000 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे. दिल्ली सरकार के आदेशों ने 13 मार्च को ही स्पष्ट रूप से सभाओं या 200 से अधिक व्यक्तियों के जमा होने पर रोक लगा दी थी. AAP विधायक आतिशी ने दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा था कि उसने ऐसे कार्यक्रमों को रोकने के लिए क्या कदम उठाए वो भी तब जब दिल्ली सरकार के आदेश थे कि 200 से ज्यादा लोगों को जमा होने से रोका जाए. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने मरकज के पदाधिकारियों को समझाते हुए एक वीडियो जारी किया है, ये वीडियो 23 मार्च का बताया जा रहा है मरकज़ ने अपने बयान में कहा है कि 22 मार्च को पीएम के जनता कर्फ्यू के एलान के दिन ही मरकज बंद कर दिया गया था मरकज ने कहा कि 21 मार्च से ही रेल सेवाएं बन्द होने लगी थी, इसलिए बाहर के लोगों को भेजना मुश्किल था. इसके बावजूद दिल्ली और आसपास के करीब 1500 लोगों को घर भेजा गया. करीब 1000 लोग मरकज़ में बच गए थे.

टॅग्स :कोरोना वायरसदिल्ली में कोरोनाकोरोना वायरस लॉकडाउनदिल्ली पुलिसCoronavirusCoronavirus in DelhiCoronavirus Lockdowndelhi police