googleNewsNext

Maharashtra के बाद Gujarat में तबाही के निशान छोड़कर कमजोर हुआ तूफान तौकते!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 18, 2021 14:52 IST2021-05-18T14:52:12+5:302021-05-18T14:52:32+5:30

 

महाराष्ट्र से गुजरात पहुंचने के बाद चक्रवाती तूफान तौकते अब कमजोर पड़ गया है. तूफान तौकते की वजह से महाराष्ट्र और गुजरात दोनों ही राज्यों में भारी नुकसान हुआ है. कई जिलों में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए हैं. देर रात 185 किलोमीटर की रफ्तार से गुजरात तट से टकराने के बाद तूफान कमजोर पड़ गया.

टॅग्स :तौकते साइक्‍लोनचक्रवाती तूफानcyclone tauktaeCyclone