Coronavirus Outbreak in India: 24 घंटे में कोरोना के 28 हजार से अधिक केस, इन बातों ने बढ़ाई चिंता
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 12, 2020 16:28 IST2020-07-12T16:28:51+5:302020-07-12T16:28:51+5:30
भारत में कोरोना वायरस लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है। रविवार 12 जुुलाई को देश में पिछले 24 घंटे में 28 हजार से अधिक कोरोना के केस सामने आये हैं, जबकि इस संक्रमण से 551 लोगों की मौत भी हो गई है। ऐसे में कुल संक्रमितों की संख्या 8 लाख 49 हजार 553 हो गई है। इसमें से 2 लाख 92 हजार 258 एक्टिव केस हैं, जबकि 5 लाख 34 हजार 621 लोग ठीक भी हुए है। वहीं, इस महामारी के अब तक कुल 22 हजार 674 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने 12 जुलाई की सुबह ये अपडेट दी है।

















