googleNewsNext

Coronavirus India Update: Delhi Facing Grave Oxygen Crisis| अस्पतालों ने लगाए पोस्टर ''भर्ती नहीं कर सकते'' 

By गुणातीत ओझा | Updated: April 22, 2021 23:12 IST2021-04-22T23:11:52+5:302021-04-22T23:12:52+5:30

Delhi Oxygen Crisis

दिल्ली में एक-एक 'सांस' को मोहताज जिंदगी

Delhi Oxygen Crisis: देश की राजधानी दिल्ली में कोविड-19 संबंधी स्थिति गंभीर हो गई है और कई अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म हो रही है। कोविड-19 के उपचार में ऑक्सीजन की कमी का सामना कर रहे यहां के अस्पतालों को तत्काल ऑक्सीजन की जरूरत है। अस्पतालों में ऑक्सीजन के साथ-साथ बेड की भी भारी कमी देखने को मिल रही है। अस्पतालों के बाहर मरीजों को भर्ती कराने के लिए लोगों की भीड़ और स्ट्रेचर पर लेटे मरीजों का भयावह नजारा देखने को मिल रहा है। केंद्र सरकार की दिल्ली को बढ़ाई गई ऑक्सीजन की सप्लाई भी कम पड़ रही है। दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 24,638 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,30,179 हो गई। 249 रोगियों की मौत होने के बाद मृतकों की तादाद 12,887 हो गई है। राजधानी में संक्रमण की दर 31.28 प्रतिशत है, जिसका अर्थ है कि हर तीसरे नमूने में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

टॅग्स :कोरोना वायरस इंडियादिल्ली में कोरोनाCoronavirus in IndiaCoronavirus in Delhi