Coronavirus in Delhi:Nizamuddin की तबलीगी जमात पर Kejriwal Sarkar की लापरवाही?
By आदित्य द्विवेदी | Updated: March 31, 2020 15:32 IST2020-03-31T15:32:33+5:302020-03-31T15:32:33+5:30
राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित मरकज की तबलीगी जमात में शामिल 24 लोग कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं और कम से कम 200 संदिग्धों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब इसे लेकर केजरीवाल सरकार की लापरवाही की बातें सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंडमान निकोबार प्रशासन ने तबलीगी जमात में शामिल 10 लोगों को कोरोना पॉजिटिव होने की बात दिल्ली सरकार को बताई थी। 25 मार्च को ही रिपोर्ट मिलने के बावजूद इस पर सिर्फ कागजी कार्रवाई होती रही। पुलिस ने नोटिस तो जारी किया लेकिन कोई सख्त कदम नहीं उठाए गए। आपको बता दें कि फिलहाल सीएम केजरीवाल इस मुद्दे पर एक उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं। हम इस वीडियो में आपको मामले की पूरी अपडेट देंगे...

















