कांग्रेस नेता अजय कुमार का RSS की पोशाक पर बयान वायरल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 15, 2022 13:47 IST2022-02-15T13:47:27+5:302022-02-15T13:47:54+5:30
Hijab Row।कर्नाटक में हिजाब पहनने को लेकर हुए विवाद पर पूरे देश में राजनीति जोरों पर है. इस मामले को लेकर नेताओं के बीच बयानबाजी भी जारी है. सोमवार को अगरतला में कांग्रेस नेता अजय कुमार ने कहा कि ‘हर नियम केवल लड़कियों के लिए है, खाकी हाफ पैंट (आरएसएस वर्दी) जो गडकरी पहनते हैं, उन्हें भी प्रतिबंधित किया जाना चाहिए, क्योंकि वह भी अश्लील है, लेकिन हम ऐसा नहीं करते हैं.

















