भारत में ढाई साल बैन झेलने के बाद फिर इस विमान ने भरी उड़ान
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 24, 2021 13:07 IST2021-11-24T13:06:51+5:302021-11-24T13:07:20+5:30
Jyotiraditya Scindia flies on SpiceJet’s Boeing 737 MAX । बैन के बाद फिर 737 MAX ने भरी उड़ान । मंगलवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्पाइसजेट के इस मैक्स विमान से की यात्रा, सिंधिया के साथ स्पाइस जेट के सीएमडी अजय सिंह ने भी की यात्रा, मार्च 2017 से मार्च 2019 के बीच बोईंग 737 मैक्स विमान दुर्घटना में हुईं थी 345 यात्रियों की मौत, इन घटनाओं के बाद इस विमान को दुनिया भर में बैन कर दिया गया था.

















