googleNewsNext

Chhattisgarh: भारतीय वायुसेना ने बिलासपुर में पानी के तेज बहाव में फंसे आदमी को बचाया, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 17, 2020 17:37 IST2020-08-17T17:37:43+5:302020-08-17T17:37:43+5:30

तेजी से बह रही पानी की धार के बीचोंबीच फंसा ये युवक जिंदगी और मौत से जूझता दिखाई दे रहा है। दिल दलाहा देने वाले इस वीडियो में ये युवक एक डैम के तेज बहाव में फंसा हुआ है जो अपनी जिंदगी बचाने के लिए पेड़ की टहनी का सहारा लिया है। आस पास इकठ्ठी भीड़ इस बात की गवाही दे रहे हैं कि ये नजारा कितना खौफनाक है। #IndianAirforce#ChaatisgarhBilaspur

टॅग्स :इंडियन एयर फोर्सछत्तीसगढ़indian air forceChhattisgarh