googleNewsNext

क्या RT-PCR से ओमीक्रॉन वेरिएंट का चलता हैं पता?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 30, 2021 19:16 IST2021-11-30T19:16:17+5:302021-11-30T19:16:33+5:30

Can RT-PCR test detect COVID-19 Omicron variant? । क्या RT-PCR से ओमीक्रॉन वेरिएंट का चलता हैं पता? कोरोना के नए वेरिएंट Omicron को लेकर देश और दुनिया में सभी अलर्ट हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी Omicron को लेकर दुनिया भर के देशों को चेतावनी जारी कर दी हैं. जापान, मालदीव, मोरक्को जैसे देशों ने अपनी जमीन पर विदेशी यात्रियों के आगमन पर भी रो क लगा दी हैं. जबकि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान डेल्टा वेरिएंट से सबसे ज्यादा प्रभावित रहे भारत ने अब तक ऐसा कोई एलान नहीं किया हैं.

टॅग्स :बी.1.1529कोविड-19 इंडियाB.1.1529COVID-19 India