किसानों से जुड़े नए बिल के विरोध में केंद्रीय मंत्री Harsimrat Kaur Badal ने दिया इस्तीफा
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: September 17, 2020 22:07 IST2020-09-17T22:07:25+5:302020-09-17T22:07:25+5:30
नरेंद्र मोदी सरकार की मंत्री हरसिमरत कौर ने दिया इस्तीफा, कहा- किसानों की बेटी होने के नाते उनके साथ खड़े होने पर गर्व है नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा कृषि संबंधी विधेयकों को लेकर लिए गए फैसले के खिलाफ एनडीए के सहयोगी शिरोमणि अकाली दल की नेता और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।सुखबीर सिंह बादल ने लोकसभा में इस विधेयक के खिलाफ बोलते हुए इस बात की जानकारी दी थी। अब खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी उन्होंने दी है।अकाली दल ने कहा कि सरकार का यह फैसला किसानों के खिलाफ है। हमारी पार्टी किसानों के साथ है और हम इस बिल के विरोध में मंत्री पद से इस्तीफा देंगे। यही नहीं सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि हम इस विधेयक में किसानों के खिलाफ लिए गए फैसले को लेकर पूरी तरह से बिल को तुरंत खारिज करने की सरकार से अपील करते हैं।

















