googleNewsNext

नए बिल के विरोध में हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा, PM Modi बोले, किसानों को गुमराह कर रहे हैं लोग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 18, 2020 09:20 AM2020-09-18T09:20:53+5:302020-09-18T09:20:53+5:30

केंद्र की मोदी सरकार ने लोकसभा में गुरुवार यानी 17 सितंबर को कृषि से जुड़े तीन विधेयक पारित किये। कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य विधेयक, कृषक कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा पर करार विधेयक पारित किया। हालांकि इस बिल के पारित होने के बाद विपक्षी पार्टियों ने संसद के निचले सदन से वॉकआउट कर लिया। जबकि मोदी सरकार की मंत्री हरसिमरत कौर ने इस मुद्दे को लेकर इस्तीफा दे दिया है। #HarsimratKaurBadal#PMModi#jaikisan वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में पारित कृषि सुधार से जुड़ी विधेयकों को ‘ऐतिहासिक’’ करार देते हुए इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को आश्वस्त किया कि ये विधेयक वास्तव में किसानों को कई और विकल्प प्रदान कर उन्हें सही मायने में सशक्त करने वाले हैं।

टॅग्स :हर्सिम्रत कौर बादलनरेंद्र मोदीलोकसभा संसद बिलसंसद मॉनसून सत्रHarsimrat Kaur BadalNarendra ModiLok SabhaParliament Monsoon Session