googleNewsNext

बैंक डिपॉजिट इंश्योरेंस पर PM Modi का बड़ा फैसला , अगर बैंक डूबा तो अब मिलेंगे इतने रुपए

By दीपक कुमार पन्त | Published: December 12, 2021 05:20 PM2021-12-12T17:20:45+5:302021-12-12T17:23:03+5:30

पीएम नरेंद्र मोदीने आज (रविवार को) दिल्ली के विज्ञान भवन में 'डिपॉजिटर्स फर्स्ट गारंटीड टाइम-बाउंड डिपॉजिट इंश्योरेंस पेमेंट अप टू फाइव लाख' विषय पर कार्यक्रम को संबोधित किया.इस दौरान PM Modi ने कहा हमारे देश में बैंक डिपॉजिटर्स के लिए इंश्योरेंस की व्यवस्था 60 के दशक में बनाई गई थी. पहले बैंक में जमा रकम सिर्फ 50,000 रुपये तक की राशि पर ही गारंटी थी, फिर इसे बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया था. हमने इस राशि को एक लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है.

 

टॅग्स :मोदीमोदी सरकारmodimodi government