Lok Sabha Elections 2024: "अरविंद केजरीवाल जैसा 'बेशर्म आदमी' नहीं देखा, कुर्सी पर फेविकोल चिपकाकर बैठे हैं", अमित शाह ने जेल जाने के बाद भी इस्तीफा नहीं देने पर कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 21, 2024 07:32 AM2024-05-21T07:32:04+5:302024-05-21T07:38:22+5:30

अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बेहद तगड़ा कटाक्ष किया और जेल जाने के बाद इस्तीफा नहीं देने के लिए उन्हें "बेशर्म आदमी" कहा।

Lok Sabha Elections 2024: "I have never seen a 'shameless man' like Arvind Kejriwal, who is sitting with Fevicol stuck on his chair", said Amit Shah on not resigning even after going to jail | Lok Sabha Elections 2024: "अरविंद केजरीवाल जैसा 'बेशर्म आदमी' नहीं देखा, कुर्सी पर फेविकोल चिपकाकर बैठे हैं", अमित शाह ने जेल जाने के बाद भी इस्तीफा नहीं देने पर कहा

फाइल फोटो

Highlightsअमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को "बेशर्म आदमी" कहाशाह ने कहा कि मैंने कुर्सी के लिए केजरीवाल जैसा बेशर्म शख्स कभी नहीं देखाअमित शाह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री की कुर्सी पर फेविकोल चिपकाकर बैठे हैं

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीते सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बेहद तगड़ा कटाक्ष किया और जेल जाने के बाद इस्तीफा नहीं देने के लिए उन्हें "बेशर्म आदमी" कहा।

अमित शाह ने केजरीवाल द्वारा कथित दिल्ली शराब घोटाले में जेल जाने और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देने पर कहा, "मैंने केजरीवाल जैसा बेशर्म व्यक्ति कभी नहीं देखा। बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव भी भ्रष्टाचार के कारण इस्तीफा देने के बाद जेल गए थे।"

शाह ने दक्षिणी दिल्ली में भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी के लिए प्रचार करते हुए एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक पर हमला किया।

दिल्ली में बीजेपी के सभी सातों सीटें जीतने का दावा करते हुए शाह ने कहा, "केजरीवाल जी, आप कुर्सी पर फेविकोल चिपकाकर बैठे हैं। 4 तारीख को बीजेपी सभी सातों सीटें जीतने वाली है और उसके बाद उनका ये फेविकोल उतर जाएगा।"

दिल्ली सरकार पर कटाक्ष करते हुए शाह ने कहा, "यह केजरीवाल सरकार 3जी सरकार है। पहला जी घोटालों के लिए है, दूसरा जी रिश्वतखोरी के लिए है और तीसरा जी धोखाधड़ी के लिए है।"

उन्होंने कहा, ''खुद को कट्टर ईमानदार आदमी कहने वाले केजरीवाल आज कट्टर बेईमानी की राह पर चल रहे हैं।''

गृह मंत्री को दिल्ली के मुख्यमंत्री के आठ घोटालों का आरोप लगाया, जिसमें 2,875 करोड़ रुपये का शराब घोटाला, 78 हजार करोड़ रुपये का जल बोर्ड घोटाला, 5 हजार करोड़ रुपये का कक्षा निर्माण घोटाला, 1000 करोड़ रुपये का नकली दवा घोटाला, 4 हजार करोड़ रुपये का लैब एक्स-रे घोटाला, 1,850 करोड़ रुपये का वाहनों में पैनिक बटन घोटाला, 1000 करोड़ रुपये का बस खरीद घोटाला और 125 करोड़ रुपये का शीशमहल घोटाला शामिल है।

अमित शाह ने कहा, ''केजरीवाल जी, अभी तक सिर्फ शराब घोटाले की जांच हुई है, सात घोटालों की जांच अभी बाकी है।''

मालूम हो कि प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़े दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में 21 मार्च को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था।

अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली थी, जिसने 10 मई को न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को एक्साइज पॉलिसी मामले में 1 जून तक अंतरिम जमानत दे दी थी। 

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "I have never seen a 'shameless man' like Arvind Kejriwal, who is sitting with Fevicol stuck on his chair", said Amit Shah on not resigning even after going to jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे