नौसेना में शामिल हुआ INS विशाखापट्टनम , जानिए क्या है खासियत
By दीपक कुमार पन्त | Updated: November 21, 2021 13:43 IST2021-11-21T13:41:57+5:302021-11-21T13:43:50+5:30
भारतीय नौसेना के जंगी बेड़े में शामिल हुआ एक और नायाब हथियार...स्टील्थ गाइडेड मिसाइल विध्वंसक 'आईएनएस विशाखापत्तनम' को नौसेना में शामिल किया गया है।ये मिसाइलों और पनडुब्बी रोधी रॉकेटों से लैस है और 'मेक इन इंडिया' प्रोग्राम के तहत स्वदेश में बना है.

















