'चमकी बुखार' से मुजफ्फरपुर में 128 की मौत
By ज्ञानेश चौहान | Updated: June 22, 2019 14:17 IST2019-06-22T14:17:14+5:302019-06-22T14:17:14+5:30
'जन अधिकार छत्र परिषद' के सदस्यों ने शुक्रवार को बिहार के पटना में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) के कारण प्रभावित बच्चों के लिए पैसा इकट्ठा करने के लिए जूते पॉलिश किए। सैकड़ों बच्चे ज्यादातर मुजफ्फरपुर के SKMCH और निजी स्वामित्व वाले केजरीवाल अस्पताल में भर्ती हैं। मुजफ्फरपुर में एईएस के कारण मौत का आंकड़ा बढ़कर 128 हो गया।

















