Bihar Exit Poll 2020: तेजस्वी यादव सीएम पद की पहली पंसद, एग्जिट पोल में युवाओं नहीं लुभा पाएं नीतीश कुमार
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 8, 2020 14:55 IST2020-11-08T14:48:48+5:302020-11-08T14:55:01+5:30
बिहार का मुख्यमंत्री कौन होगा? इसका फैसला तो 10 नवंबर को होना है, लेकिन सूबे के मतदाताओं ने अपने तीसरे और अंतिम चरण के साथ ये भी तय कर ही लिया होगा। चुनाव खत्म होने के बाद आए कई एग्जिट पोल में महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलती दिख रही है। #BiharElectionExitPoll2020#BiharElections2020#BiharElectionPolls#lokmathindi

















