googleNewsNext

‘56 इंच सीने वाली विदेश नीति हुई फेल’

By योगेश सोमकुंवर | Updated: June 7, 2022 15:25 IST2022-06-07T15:24:57+5:302022-06-07T15:25:28+5:30

पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी विवाद में बीजेपी द्वारा अपने नेताओं नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ कार्रवाई के बाद भी यह मामला थम नहीं रहा है. भारत सरकार ने विभिन्न देशों विशेषकर खाड़ी देशों से इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया मिलने के बाद कहा की वे सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. लेकिन कई देशों की नाराजगी अब तक खत्म नहीं हुई है. देखें ये वीडियो.

टॅग्स :असदुद्दीन ओवैसीनरेंद्र मोदीपैगम्बर मोहम्मदAsaduddin OwaisiNarendra ModiProphet Muhammad