googleNewsNext

समीर वानखेड़े पर आर्यन को छोड़ने के लिए रिश्वत का आरोप लगाने वाले गवाह की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 2, 2022 15:14 IST2022-04-02T15:14:25+5:302022-04-02T15:14:46+5:30

Aryan Khan Drugs Case । हाई प्रोफाइल आर्यन खान ड्रग्स केस में एक और बड़ा ट्विस्ट आ गया है. इस केस में एनसीबी के गवाह रहे प्रभाकर साइल की शुक्रवार को मुंबई में मौत हो गई. प्रभाकर साइल के वकील तुषार खंडारे के मुताबिक चेंबूर के माहुल इलाके में साइल का घर पर ही दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.

टॅग्स :आर्यन खानAryan KhanNCB MumbaiSameer Wankhede