googleNewsNext

उन्नाव रेप पीड़िता की मां बोली बेटी की जान के बदले जान चाहिए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 7, 2019 14:05 IST2019-12-07T14:05:20+5:302019-12-07T14:05:20+5:30

दिल्ली के अस्पताल में जिंदगी की जंग हारने वाली उन्नाव बलात्कार पीड़िता के पिता ने शनिवार को कहा कि आरोपियों को गोली मार देनी चाहिए या फांसी पर लटका दिया जाय.पीड़िता की शुक्रवार देर रात मौत के बाद से उसके गांव में गम और गुस्से का माहौल है. जिले के बिहार थाना इलाके में पीड़िता के गांव में उसकी मौत की सूचना पहुंचते ही सन्‍नाटा पसर गया. लोगों में गम और गुस्‍सा दिखाई दिया. पीड़िता की मौत के मद्देनजर पुलिस ने गांव में सुरक्षा बढ़ा दी है। दिल्ली के अस्पताल में जिंदगी की जंग हार चुकी पीड़िता के बेहाल पिता ने न्‍याय और सरकारी मदद मिलने के सवाल पर कहा "मुझे रूपया-पैसा-मकान कुछ नहीं चाहिये. मुझे इसका लालच नहीं है, बस जिसने मेरी बेटी को इस हालत में पहुंचाया है, उसे हैदराबाद मामले की तरह ही दौड़ाकर गोली मार देनी चाहिये या फिर तत्‍काल फांसी दी जानी चाहिये.

 

 

टॅग्स :उन्नाव गैंगरेपयोगी आदित्यनाथगैंगरेपहैदराबाद रेप केसएनकाउंटरUnnao GangrapeYogi AdityanathGang rapehyderabad rape caseencounter