Corona Vaccine: AIIMS में आज से शुरू होगा COVAXIN का Human Trial, जानिए बड़ी बातें | Lokmat Hindi
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: July 20, 2020 15:06 IST2020-07-20T15:06:19+5:302020-07-20T15:06:19+5:30
एम्स दिल्ली में स्वदेशी कोवैक्सीन वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल सोमवार यानी 20 जुलाई से शुरू हो जाएगा. शनिवार को दिल्ली एम्स की एथिक्स कमेटी (आचार समिति) ने कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन ह्यूमन फेज-1 ट्रायल को शनिवार को मंजूरी दी थी. बताया जा रहा है कि ह्यूमन ट्रायल के लिए 10 घंटे के अंदर 1000 से अधिक लोगों ने पंजीयन कराया है. फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों को एनरोलमेंट की अनुमति दी गई है. वैक्सीन को लेकर अन्य 12 सेंटर्स ने पहले ही परीक्षण शुरू कर दिया है क्योंकि उन्हें पहले ही मंजूरी मिल चुकी है.

















