googleNewsNext

Exclusive Interview: पहले ही प्रयास में भोपाल की सृष्टि ने पास की UPSC 2018 परीक्षा, भारत में 5वीं रैंक और लड़कियों में अव्वल

By ज्ञानेश चौहान | Updated: April 7, 2019 15:18 IST2019-04-07T15:18:36+5:302019-04-07T15:18:36+5:30

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2018 के फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। इस परीक्षा में मध्यप्रदेश की सृष्टि जयंत देशमुख ने पांचवी रैंक हासिल की है। साथ ही लड़कियों में सृष्टि ने पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है। लोकमत न्यूज के साथ विशेष बात-चीत में सृष्टि ने बताया कि उन्होंने अपनी तैयारी दो हिस्सों में की थी। इस वीडियो में हम आपको सुना रहे हैं यूपीएससी में पांचवी रैंक प्राप्त करने वाली सृष्टि जयंत देशमुख से किए गए कुछ सवाल-जवाब।

टॅग्स :संघ लोक सेवा आयोगएग्जाम रिजल्ट्सUPSCexam results