Coronavirus महामारी के चलते हो रही Online Classes से कहीं बच्चे हो न जाएं Depression के शिकार ?
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 9, 2021 18:24 IST2021-04-09T18:23:33+5:302021-04-09T18:24:01+5:30
कोरोना पैन्डेमिक की शुरुआत के साथ ही हम अपने घरों में कैद हैं. इससे जहां एक ओर हमारे मानसिक, आर्थिक और सामाजिक स्तर पर प्रभाव पड़ा है वहीं इससे बच्चे हमसे सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. इस पैन्डेमिक की शुरुआत से बच्चे बाहर नहीं जा पा रहे हैं. उन्हें क्लासेज से लेकर होमवर्क तक सब कुछ ऑनलाइन करना पड़ रहा है जिससे उनके मेंटल हेल्थ पर भी असर पड़ रहा है. ऑनलाइन क्लासेज का बच्चों पर पड़ रहा है गलत प्रभाव ? जानें एक्सपर्ट्स की राय

















