googleNewsNext

शिक्षक की बेटी Madhu Bharti बनी Arts Stream की टॉपर

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: March 26, 2021 19:37 IST2021-03-26T19:37:28+5:302021-03-26T19:37:49+5:30

बिहार बोर्ड बारहवीं के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस साल 13.40 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. बिहार बोर्ड के बारहवीं में तीनों संकायों में लड़कियों ने टॉप किया है. कुल र‍िजल्‍ट की बात करें तो कुल 78.04 फीसदी छात्र पास हुए हैं. कुल र‍िजल्‍ट की बात करें तो कुल 78.04 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इसमें कला वर्ग से 77.97 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए और कॉमर्स में 91.48 प्रतिशत पास हुए. वहीं विज्ञान में 76.28 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इस बार कुल 1045950 स्टूडेंट पास हुए.

टॅग्स :बीएसईबी 12th रिजल्ट २०२०बीएसईबी 10th रिजल्ट २०२०Bihar Board 12th ResultBihar Board 10th Result