googleNewsNext

Mukhtar Ansari News: पंजाब में पेशी और बीमारी, क्या फिर UP जाने से बचना चाहता है मुख्तार अंसारी?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 31, 2021 19:31 IST2021-03-31T19:30:53+5:302021-03-31T19:31:13+5:30

सुप्रीम कोर्ट के यूपी शिफ्ट किए जाने के आदेश के बाद पंजाब पुलिस ने रोपड जेल में बंद UP Ke most wanted डॉन मुख्तार अंसारी की मोहाली कोर्ट में आज पेशी हुई. मोहाली में एक बिल्डर से फिरौती मांगने के मामले में सुनवाई की गई. इस दौरान मुख्तार अंसारी वीलचेयर पर नजर आए। कोर्ट में मुख्तार के खिलाफ जबरन वसूली के केस की सुनवाई हुई. अब इस मामले में अगली सुनवाई 12 अप्रैल को होगी है. इसी के साथ मुख्तार अंसारी को यूपी लाने की कवायद 12 दिन के लिए टल गई.

टॅग्स :मुख्तार अंसारीMukhtar Ansari