लाइव न्यूज़ :

Lakshmi Vilas Bank पर RBI ने कसा शिकंजा, ₹25000 तक ही निकाल पाएंगे ग्राहक

By अनुराग आनंद | Published: November 18, 2020 1:36 PM

Open in App
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने मंगलवार को घोषणा की है कि लक्ष्मी विलास बैंक को इस वर्ष के 16 दिसंबर तक केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा अधिस्थगन के तहत रखा गया है।पिछले तीन वर्षों में लक्ष्मी विलास बैंक की वित्तीय स्थिति में "लगातार गिरावट" की वजह से भारतीय रिजर्व बैंक के अनुरोध पर वित्त मंत्रालय ने यह फैसला लिया है। नरेंद्र मोदी सरकार ने वित्तीय संकट से गुजर रहे निजी क्षेत्र के लक्ष्मी विलास बैंक पर एक महीने तक के लिये पाबंदियां लगा दी है।इसके तहत बैंक के खाताधारक ज्यादा से ज्यादा 25,000 रुपये तक की निकासी कर सकेंगे।दरअसल, नरेंद्र मोदी सरकार ने डीबीएस इंडिया के साथ लक्ष्मी विलास बैंक के अधिग्रहण की योजना की घोषणा की है।बैंक की खास्ता वित्तीय हालत को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की सलाह के बाद सरकार ने यह कदम उठाया है।आरबीआई के फैसले के बाद सिंगापुर की DBS नकदी संकट से घिरे लक्ष्मी विलास बैंक (LVB) के प्रस्तावित विलय के लिए DBS Bank India में 2,500 करोड़ रुपये की पूंजी डालेगी।सरकार ने मंगलवार को लक्ष्मी विलास बैंक को 30 दिन के मोरेटोरियम के अंतर्गत रख दिया था। इसके बाद भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नकदी संकट से जूझ रहे लक्ष्मी विलास बैंक का DBS Bank India Ltd (DBIL) में विलय करने की मसौदा स्कीम की घोषणा की थी।DBS India ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि विलय का यह प्रस्ताव बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट, 1949 की धारा 45 के तहत भारत सरकार और आरबीआई को प्राप्त विशेष अधिकार के तहत आया है।इस प्रस्तावित विलय से लक्ष्मी विलास बैंक के ग्राहकों, जमाकर्ताओं और कर्मचारियों को स्थिरता मिलेगी।DBS India ने कहा है कि इस विलय से DBIL को देश में और खास कर दक्षिण भारत में अपने ग्राहकों के आधार और नेटवर्क का विस्तार करने में मदद मिलेगी। उल्लेखनीय है कि दक्षिण भारत का सिंगापुर के साथ करीबी कारोबारी संबंध है।इस मामले में भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि बैंक की ओर से विश्वसनीय पुनरोद्धार योजना नहीं पेश करने की स्थिति में जमाधारकों के हित में यह फैसला किया गया है। साथ ही बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र की स्थिरिता के हितों का भी ख्याल रखा गया है।रिजर्व बैंक ने लक्ष्मी विलास बैंक के निदेशक मंडल को भी हटा दिया है और केनरा बैंक के पूर्व गैर-कार्यकारी चेयरमैन टीएन मनोहरन को 30 दिनों के लिये उसका प्रशासक नियुक्त किया है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि इसके अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था।लक्ष्मी विलास बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, लक्ष्मी विलास बैंक की 563 शाखाएं हैं, जिनमें सात वाणिज्यिक बैंकिंग शाखाएं और एक उपग्रह शाखा शामिल हैं। इसमें पांच एक्सटेंशन काउंटर और 974 एटीएम भी हैं। लक्ष्मी विलास बैंक का दावा है कि पूरे भारत में 16 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में उसकी मौजूदगी है।
टॅग्स :भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई)बैंकिंग
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टऑनलाइन गेम के लिए बैंक अधिकारी बना चोर, 52 करोड़ की FD चुराई, ईडी ने संपत्ति जब्त की

कारोबारभारतीय मुद्रा, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे फिसला, शेयर बाजार में भी दिखा असर

कारोबारUPI: यूपीआई बेहद सफल, सिंगापुर और यूएई सहित कुछ देशों में पहले से ही चालू, गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा- दुनिया की सबसे अच्छी भुगतान प्रणाली, 100 अरब का आंकड़ा पार किया

कारोबारBank Holidays 2024: इस साल इन मौकों पर बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

कारोबारRs 2000 currency notes: 9330 करोड़ के नोट ही लोगों के पास बचे, 2000 रुपये के 97.38 प्रतिशत नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस, अभी भी ऐसे कर सकते हैं जमा, जानें प्रोसेस

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारभारतीय शेयर बाजार ने हॉन्ग कॉन्ग को पछाड़ा, वैश्विक स्तर पर प्राप्त किया चौथा स्थान

कारोबारUnion Budget 2024: आम चुनाव से पहले नौकरीपेशा लोगों पर सरकार की नजर, क्या आयकर मामले में बदलाव होंगे, अर्थशास्त्रियों की राय अलग-अलग, जानें राय

कारोबारUnion Budget 2024: स्मार्टफोन बनाने में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक घटकों पर आयात शुल्क में कटौती नहीं हो, जीटीआरआई ने की मांग, आखिर क्या है वजह

कारोबारUnion Budget 2024: धारा 80 सी के तहत कटौती की मौजूदा सीमा 1.5 लाख रुपये से बढ़ाने की मांग, क्रेडाई की मुख्य बातें

कारोबारसोनी इंडिया और जी के बीच 10 बिलियन डॉलर का विलय हुआ रद्द, जानें क्या है पूरा मामला