सोनी इंडिया और जी के बीच 10 बिलियन डॉलर का विलय हुआ रद्द, जानें क्या है पूरा मामला

By आकाश चौरसिया | Published: January 22, 2024 10:22 AM2024-01-22T10:22:36+5:302024-01-22T10:54:34+5:30

ब्लूमबर्ग रिपोर्ट के अनुसार सोनी ने अपनी भारतीय इकाई और जी के साथ होने वाले विलय को रद्द कर दिया है। दोनों के बीच इस विलय को लेकर 10 बिलियन डॉलर की हुई थी

Sony end merger $10 billion merger deal with Zee | सोनी इंडिया और जी के बीच 10 बिलियन डॉलर का विलय हुआ रद्द, जानें क्या है पूरा मामला

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsसोनी और जी के बीच 10 बिलियन डॉलर समझौता हुआ समाप्तबीते दो साल से चली आ रही बातचीत का दौर समाप्त हुआसोनी ने जी को इस डील से जुड़े समाप्ति पत्र भेज दिया

नई दिल्ली: ब्लूमबर्ग रिपोर्ट के अनुसार सोनी ने अपनी भारतीय इकाई और जी के साथ होने वाले विलय को रद्द कर दिया है। दोनों के बीच इस विलय को लेकर 10 बिलियन डॉलर की हुई थी और इसके साथ ही बीते दो साल से चली आ रही बातचीत का दौर समाप्त हो गया है। 

सोमवार को सोनी ने जी को इस डील से जुड़े समाप्ति पत्र भेज दिया और उम्मीद है कि वह एक्सचेंज को इसका खुलासा करेगी। सोनी ने सौदे को रद्द करने का कारण विलय की समझौते पर रखी शर्तों को जिम्मेदार ठहराया है। 

सेबी द्वारा जारी जांच के बीच जी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुनीत गोयनका इस मर्जर को लीड कर रहे थे। ऐसा प्रतीत होता है कि गतिरोध ने अब उस सौदे को बाधित कर दिया है, जिसने वैश्विक पावरहाउस नेटफ्लिक्स इंक और अमेजन.कॉम इंक को टक्कर देने के लिए वित्तीय आंकड़ें के साथ $ 10 बिलियन की मीडिया दिग्गज कंपनी बनाई होगी। 

सोनी की ओर से समाप्ति पत्र सप्ताह के आखिर में 30 दिन की छूट अवधि समाप्त होने के बाद आया, जब दोनों पक्ष दिसंबर के अंत में निर्धारित समय सीमा पर किसी समझौते पर नहीं पहुंच सके। इससे दो साल पुरानी विलय योजना में लंबे समय तक खींचतान मची रही, जिसमें काफी देरी पहले ही हो चुकी है।

भविष्य में होने वाली डील पर पड़ेगा असर
सोनी और जी इस डील से एक बड़े मीडिया हाउस के निर्माण की योजना बना रहे थे, जिससे 1.4 बिलियन लोगों को टारगेट करना था। ये सभी दोनों चैनल से जुड़े दर्शक हैं। ऐसे समय में जब अरबपति मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और वॉल्ट डिजनी कंपनी की भारत इकाई के साथ विलय पर बातचीत कर रही है, यह सौदा आगामी डील को भी थोड़ा असुरक्षित कर देगा।

Web Title: Sony end merger $10 billion merger deal with Zee

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे