Bank Holidays 2024: इस साल इन मौकों पर बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

By अंजली चौहान | Published: January 2, 2024 03:22 PM2024-01-02T15:22:40+5:302024-01-02T15:23:03+5:30

भारत में, महीने के प्रत्येक रविवार के साथ-साथ दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर, बैंक सार्वजनिक छुट्टियों पर बंद रहते हैं।

Bank Holidays 2024 Banks will remain closed on these occasions this year check the complete list here | Bank Holidays 2024: इस साल इन मौकों पर बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

Bank Holidays 2024: इस साल इन मौकों पर बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

Bank Holidays 2024: हम सभी नए साल में प्रवेश कर गए हैं और नया साल आते ही बैंक की छुट्टियों का पता लगाना जरूरी है। ऐसा करने से आने वाले साल में हम अपने जरूरी कामों को बिना रुकावट करने के लिए पहले से ही तैयारी कर सकते हैं। पारंपरिक त्योहारों और राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा, साल भर में कुल 24 शनिवार की छुट्टी होगी। ये शनिवार की छुट्टी हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को पड़ती है।

ध्यान देने वाली बात यह है कि अलग-अलग राज्यों में छुट्टियां भिन्न हो सकती है। ऐसे में बैंक से जुड़े कामों को करने से पहले इन छुट्टियों पर नजर डालना जरूरी है। 

यहां पढ़े 2024 की सभी छुट्टियां

11 जनवरी (गुरुवार): मिशनरी दिवस (मिजोरम)
12 जनवरी (शुक्रवार): स्वामी विवेकानन्द जयंती (पश्चिम बंगाल)
15 जनवरी (सोमवार): पोंगल/तिरुवल्लुवर दिवस (तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश)
16 जनवरी (मंगलवार): टुसू पूजा (पश्चिम बंगाल और असम)
17 जनवरी (बुधवार): गुरु गोविंद सिंह जयंती
23 जनवरी (मंगलवार): नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती
25 जनवरी (गुरुवार): राज्य दिवस (हिमाचल प्रदेश)
26 जनवरी (शुक्रवार): गणतंत्र दिवस
31 जनवरी (बुधवार): मी-डैम-मी-फी (असम)
15 फरवरी (गुरुवार): लुई-नगाई-नी (मणिपुर)
19 फरवरी (सोमवार): शिवाजी जयंती (महाराष्ट्र)
8 मार्च (शुक्रवार): महा शिवरात्रि
25 मार्च (सोमवार): होली
29 मार्च (शुक्रवार): गुड फ्राइडे
9 अप्रैल (मंगलवार): उगादि/गुड़ी पड़वा (कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश)
10 अप्रैल (बुधवार): ईद-उल-फितर
17 अप्रैल (बुधवार): राम नवमी
1 मई (बुधवार): मई दिवस, महाराष्ट्र दिवस
10 जून (सोमवार): गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस (पंजाब)
15 जून (शनिवार): वाईएमए दिवस (मिजोरम)
6 जुलाई (शनिवार): एमएचआईपी दिवस (मिजोरम)
17 जुलाई (बुधवार): मुहर्रम
31 जुलाई (बुधवार): शहीद उदम सिंह शहादत दिवस (हरियाणा और पंजाब)
15 अगस्त (गुरुवार): स्वतंत्रता दिवस
19 अगस्त (सोमवार): राखी
26 अगस्त (सोमवार):जन्माष्टमी
7 सितंबर (शनिवार): गणेश चतुर्थी
13 सितंबर (शुक्रवार): रामदेव जयंती, तेजा दशमी (राजस्थान)
16 सितंबर (सोमवार): ईद-ए-मिलाद
17 सितंबर (मंगलवार): इंद्र जात्रा (सिक्किम)
18 सितंबर (बुधवार): श्री नारायण गुरु जयंती (केरल)
21 सितंबर (शनिवार): श्री नारायण गुरु समाधि (केरल)
23 सितंबर (सोमवार): वीरों का शहीदी दिवस (हरियाणा)
2 अक्टूबर (बुधवार): गांधी जयंती
10 अक्टूबर (गुरुवार): महा सप्तमी
11 अक्टूबर (शुक्रवार): महा अष्टमी
12 अक्टूबर (शनिवार): दूसरा शनिवार/दशहरा
31 अक्टूबर (गुरुवार): सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती (गुजरात)
1 नवंबर (शुक्रवार): कुट, मुक्ति दिवस, हरियाणा दिवस, कर्नाटक राज्योत्सव, केरल पिरावी
2 नवंबर (शनिवार): निंगोल चाकोउबा (मणिपुर)
7 नवंबर (गुरुवार): छठ पूजा (बिहार)
15 नवंबर (शुक्रवार): गुरु नानक जयंती (पंजाब)
18 नवंबर (सोमवार): कनक दास जयंती (कर्नाटक)
25 दिसंबर (बुधवार): क्रिसमस 

Web Title: Bank Holidays 2024 Banks will remain closed on these occasions this year check the complete list here

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे