दिल्ली में बीच सड़क हुई राखी सावंत के दोस्त दीपक कलाल की पिटाई, मारने वाले ने लगाया ये इल्जाम
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 17, 2019 11:00 IST2019-01-17T11:00:10+5:302019-01-17T11:00:10+5:30
ड्रामा क्वीन राखी सावंत से शादी का ऐलान करने वाले दीपक कलाल की जमकर पिटाई हो गई है। इस पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। कलाल को एक शख्स ने लात-घूंसे से पीटा है। दरअसल दीपक कलाल की पिटाई करने वाला शख्स अपशब्दों का भी इस्तेमाल कर रहा है।

















