Sushant Singh Rajput Death News: सुशांत के Suicide के बाद Jiah Khan की माँ ने किया बड़ा खुलासा
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: June 17, 2020 18:51 IST2020-06-17T18:51:20+5:302020-06-17T18:51:20+5:30
जिया खान ने महज 25 साल में सुसाइड करके हर किसी को हैरानी में डाल दिया था। जिया की सुसाइड ने कई लोगों को कठघरे में भी खड़ा किया था। अब जिया की मां ने सलमान खान पर कई तरह के आरोप लगाए हैं। उन्होंने सलमान पर अपनी बेटी की सुसाइड के लिए दोषियों को सपोर्ट करने का आरोप लगाते हुए वीडियो शेयर किया है। इस खुलासे के बाद सलमान खान पर उंगलियां उठनी शुरू हो गई हैं। हाल ही में 34 साल के एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने भी अपने ही घर पर सुसाइड कर ली है। सुशांत के इस कदम की वजह डिप्रेशन को बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि मेकर्स ने उनसे फिल्में छीन ली थीं। ऐसे में सुशांत के जाने के बाद अब लोग एक्टर के सपोर्ट मे उतर आए है।

















