सलमान खान की दबंग 3 का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज, 100 दिन बाद इस अंदाज में आ रहे हैं चुलबुल पांडे
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: September 11, 2019 13:55 IST2019-09-11T13:55:22+5:302019-09-11T13:55:22+5:30
सलमान खान की फिल्म दबंग 3 का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है, जिसे खुद सलमान खान ने शेयर किया है. सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर किया जिसमें हमेशा की तरह सलमान खान का अलग अंदाज दिखने को मिल रहा है. पने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए सलमान ने लिखा है आ रहे हैं - चुलबुल रॉबिनहुड पांडे। ठीक 100 दिन बाद। स्वागत तो करो हमारा!' इसके साथ उन्होंने हैशटैग 100 डेज टू दबंग 3 का इस्तेमाल किया है.

















