googleNewsNext

Sacred Games Season 2 Episode 2 Review: पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग है शानदार

By मेघना वर्मा | Updated: August 17, 2019 16:01 IST2019-08-17T16:01:10+5:302019-08-17T16:01:10+5:30

सेक्रेड गेम्स सीजन 2 नेटफ्लिक्स पर 15 अगस्त को रिलीज हो गया है। सैफ अली खान, नवाउद्दीन सिद्दकी और पंकज त्रिपाठी लीड किरदार में दिखेंगे। सीरीज बेस्ड है विक्रम चंद्रा की साल 2006 में लिखी गई नॉवेल सेक्रेड गेम्स पर। सेक्रेड गेम्स में सैफ अली खान ने सरताज सिंह का और नवाज ने गणेश गाएतोंडे का किरदार निभाया है। दूसरा सीजन इस बार नीरज घायवान और अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है। 

टॅग्स :वेब सीरीजनेटफ्लिक्सweb seriesNetflix