Bollywood Actress Rekha Beauty Secrets: एवरग्रीन ब्यूटी रेखा 65 साल की उम्र में भी खूबसूरत और जवां हैं, क्या है राज़
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: October 10, 2019 13:05 IST2019-10-10T13:05:21+5:302019-10-10T13:05:21+5:30
एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा भले ही इस 10 अक्टूबर को अपना 65 वा जन्मदिन मना रही हो पर उनकी ब्यूटी और अदा पर आज भी लाखों दिल मर मिट ते हैं. अपने ड्रैसिंग सेंस और खूबसूरती के लिए रेखा हमेशा चर्चा में रहीं है. अकसर इवेंट्स और अवार्ड फंक्शन में रेखा के attire और चार्म को देखकर हर कोई ये जान ना चाहता है की उनकी खूबसूरती का राज़ क्या है. कैसे उम्र के इस पड़ाव में रेखा इतनी एलिगेंट और क्लासी लगती है. तो चलिए इस वीडियो में आपको बताते है सालों से अपने हुस्न का जादू चलाने वाली एवरग्रीन ब्यूटी रेखा आखिर आज भी इतनी फिट और जवां कैसी दिखती हैं

















