googleNewsNext

कठुआ गैंगरेप पर एकजुट हुआ बॉलीवुड, कहा- 'मैं हिंदुस्तान हूं और शर्मिंदा हूं'

By भारती द्विवेदी | Updated: April 15, 2018 13:57 IST2018-04-15T13:57:15+5:302018-04-15T13:57:15+5:30

कठुआ गैंगरेप से बॉलीवुड सेलिब्रेटी भी सदमे में हैं। उन्होंने इस घटना की कड़ी ...

कठुआ गैंगरेप से बॉलीवुड सेलिब्रेटी भी सदमे में हैं। उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इंसाफ की मांग की है। साथ ही कुछ सेलिब्रेटी ने प्लेकार्ड के जरिए अपना दुख जाहिर किया है। सेलिब्रेटियों ने जो प्लेकार्ड हाथ में लिया है, उसमें लिखा है- 'मैं हिंदुस्तान हूं। मैं शर्मिंदा हूं। रेप पीड़ित बच्ची के लिए इंसाफ चाहिए। आठ साल की लड़की का गैंगरेप हुआ है। देवीस्थान में उसकी हत्या हुई है।'

टॅग्स :कठुआ गैंगरेपमनोज बाजपेईKathua GangrapeManoj Bajpai