googleNewsNext

The Accidental Prime Minister: थियेटर का पर्दा फाड़ने पर भड़के अनुपम खेर, देखें वीडियो

By धीरज पाल | Updated: January 12, 2019 16:13 IST2019-01-12T16:12:06+5:302019-01-12T16:13:53+5:30

'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' संजय बारू की किताब पर बेस्ड इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (अनुपम खेर) और उनके मीडिया सलाहकार संजय बारू (अक्षय खन्ना) के बीच कैसे रिश्ते थे और उसकी सारी बारीकियों को दिखाया गया है। फिल्म इन्ही दों किरदारों के आसपास घुमती है। फिल्म डॉ. मनमोहन सिंह के कार्यकाल पर आधारित है। फिल्म में यूपीए सरकार की खास बातें जैसे न्यूक्लियर डील, सोनिया गांधी के एकाधिकार को भी दिखाया गया है। 

टॅग्स :द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टरअनुपम खेरThe Accidental Prime MinisterAnupam Kher